जशपुर: प्रतिभा खोज के तहत खिलाड़ियों को दी जाएगी खेलवृत्ति, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को मिलेगा ₹75 हजार

खेल एवं युवा कल्याण विभाग जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक वित्तीय वर्ष में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत् खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेलवृत्ति दी जाएगी. प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाड एवं नेशनल गेम्स में शामिल खेलों के राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी. यह खेलवृत्ति एक वित्तीय वर्ष में केवल एक बार ही दिया जाएगा.

Advertisement

इनमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सीनियर वर्ग को 75 हजार रूपये, जूनियर वर्ग 60 हजार रूपये और सब जूनियर वर्ग को 50 हजार रूपये खेलवृत्ति दी जाएगी. इसी प्रकार  द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सीनियर वर्ग को 50 हजार रूपये, जूनियर वर्ग को 40 हजार रूपये, सब जूनियर वर्ग को 25 हजार रूपये और तृतीय स्थान प्राप्त सीनियर वर्ग को 40 हजार रूपये, जूनियर वर्ग को 30 हजार रूपये, सब जूनियर वर्ग  को 20 हजार रूपये खेलवृत्ति दी जाएगी. इच्छुक अभ्यार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन कार्यालय खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला-जशपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं. अधिक जानकारी हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग जशपुर से फोन नम्बर 87703 01503 पर संपर्क कर सकते हैं.

Ads
Advertisements