जिला में मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने हेतु संचालक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रायपुर के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का सुदृढ़ीकरण कर 24 मई 2025 को एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया जा रहा है. मातृत्व दिवस का आयोजन 24 मई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर राज्य से प्राप्त निर्देशानुसार जिले के किसी भी गर्भवती माता को प्रसवपूर्व जांच से वंचित न रहना पड़े इसके लिए चिन्हांकित स्वास्थ्य केन्द्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञ, सीइएमओसी, बीईएमओसी प्रशिक्षित चिकित्सा अधिकारी के द्वारा समस्त गर्भवती महिलाओं की सम्पूर्ण प्रसव पूर्व जांच की जाएगी, साथ ही गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्व सेवाओं की सुविधा देते हुए चिन्हांकित किये गये गर्भवती महिलाओं को आवश्यकता अनुसार उपचार की व्यवस्था भी किया जाएगा. जिस हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जिला चिकित्सालय जशपुर सहित समस्त विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में और समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है.
कलेक्टर रोहित व्यास ने उक्त दिवस में सोनोग्रॉफी की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भी शासकीय एवं निजी सोनोग्राफी सेन्टर को निःशुल्क प्रसवपूर्व सोनोग्राफी जांच करने हेतु आदेशित किया गया है. जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल एवं पत्थलगांव और प्राईवेट संस्थाऐं मिंज क्लिनिक जशपुर में मनोरा व जशपुर के हितग्राहियों के लिए, हॉलिकॉस अस्पताल कुनकुरी में कुनकुरी एवं फरसाबहार के हितग्राहियों के लिए, श्री अघोरेश्वर गुरूदेव, एजी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर पत्थलगांव में पत्थलगावं विकासखण्ड के हितग्राहियों के लिए, डिवाइन मेडिकेयर हॉस्पिटल एचएम टॉवर प्रथम तल पत्थलगांव में कांसाबेल के हितग्राहियों के लिए एवं विराज नर्सिंग होम कुनकुरी में दुलदुला एवं बगीचा के हितग्राहियों के लिए उपलब्ध रहेगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर ने सभी संस्थाओं को निर्देशित कर उक्त शिविर में समस्त गर्भवती माताओं का जांच सुनिश्चित करते हुए गुणवत्ता पूर्ण सेवा प्रदान कर समय पर रिपोर्ट करने हेतु कहा है. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन का आयोजन किया जा रहा है.