आपने लुटेरी दुल्हनों के कई घटनाएं सुनी होंगी. लेकिन राजस्थान का एक दूल्हा इन लुटेरी दुल्हनों से भी कहीं आगे निकला. उसने 15 महीने तक एक दुल्हन का इस्तेमाल किया. यही नहीं, उसके 80 रिश्तेदारों से 5 करोड़ रुपये भी ऐंठ लिए. झारखंड की सरोज लकड़ा अपने पति की तलाश में 1,200 किलोमीटर दूर से राजस्थान के झुंझुनूं आ पहुंची. तब उसे पति की असलियत पता चली.
नहीं मिला पति का सुराग
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अब खुलासा हुआ कि सुनील कुमार ने सरोज के करीब 80 रिश्तेदारों से ट्रेडिंग बिजनेस के नाम पर 5 करोड़ रुपये ठग लिए. और तो और सरोज के नाम से गहने गिरवी रखकर 8 लाख का लोन भी लिया है. सरोज ने अपने पति के खिलाफ झारखंड में एफआईआर भी दर्ज करवा दी है, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. झारखंड पुलिस भी झुंझुनूं आई थी, लेकिन सुनील का कोई सुराग नहीं मिला. अब राजस्थान पुलिस भी महिला की मदद करने में जुटी है.
राजस्थान पुलिस करेगी मदद
अब पत्नी खुद न्याय की गुहार लेकर अपने 10-12 परिजनों के साथ झुंझुनूं एसपी ऑफिस पहुंची. सरोज ने एएसपी फूलचंद मीणा को ज्ञापन सौंपकर सुनील कुमार को जल्द से जल्द पकडऩे और ठगे गए पैसों की वापसी की मांग की. सरोज ने गुहार लगाई है कि पुलिस आरोपी पति सुनिल को ढूंढकर उससे लूटे गए पैसे वापस दिलवाए. पुलिस ने कहा- हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं. जल्द ही वो सलाखों के पीछे होगा.