बिलासपुर में छत्तीसगढ़ के सांसदों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक की। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जोन महाप्रबंधक तरुण प्रकाश मौजूद रहे। सांसदों ने कोरोनाकाल में बंद हुई ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग की। साथ ही नियमित रूप से कैंसिल होती ट्रेनों और एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉपेज का मुद्दा भी उठाया।
जोन महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने सांसदों को आश्वासन दिया कि उनके सुझावों का उपयोग यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिलासपुर मंडल में यात्री सुविधाओं और आधारभूत संरचना के विकास की जानकारी दी। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना की भी जानकारी साझा की।
छत्तीसगढ़ को आय के अनुरूप यात्री सुविधाएं नहीं मिल रही- ज्योत्सना महंत
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि औद्योगिक नगरी कोरबा सहित छत्तीसगढ़ को आय के अनुरूप यात्री सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। उनके अनुसार कोरोनाकाल से बिगड़ी ट्रेन व्यवस्था अभी तक सुधरी नहीं है।
महंत ने बताया कि कोरबा में विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं। लेकिन उन्हें अपने घर आने-जाने के लिए सस्ती रेल सेवा उपलब्ध नहीं है। ट्रेनों का लगातार कैंसिल होना और कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का न रुकना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
अमृत भारत’में गुणवत्तापूर्ण कार्य हो
कोरबा सांसद ने खुशी जाहिर की है कि अमृत भारत स्टेशन योजना में क्षेत्र के कुछ स्टेशन शामिल किए गए हैं, लेकिन उनका कार्य कौन कर रहा है? कार्य की गुणवत्ता आदि का खयाल रखा जाना चाहिए। इस मामले में सांसदों को जानकारी दी जानी चाहिए। उन्होंने मांग की कि ट्रेनों में सीनियर सिटीजन, दिव्यांग सहित पत्रकारों को पूर्व में दी जाने वाली टिकट में रियायत को दोबारा शुरू किया जाए।
अहमदाबाद और गोंडवाना एक्सप्रेस के स्टापेज की मांग
सांसद महंत ने कहा कि खेद की बात यह है कि 17वीं लोकसभा में जिन मुद्दों को वह उठाती रहीं हैं, उनका समाधान नहीं होने के कारण, उन्हीं मुद्दों को वह 18वीं लोकसभा में उठा रही हैं। उन्होंने अहमदाबाद और गोंडवाना एक्सप्रेस का स्टापेज सक्ती में करने, गेवरा, कोरबा से चलने वाली इंटरसिटी को पुन: बहाल करने की मांग उठाई।
बैठक में ये सांसद शामिल रहे
इस बैठक में शामिल सांसदगण बिलासपुर से तोखन साहू, कोरबा से डॉ. ज्योत्सना महंत, कमलेश जांगड़े सांसद जांजगीर-चांपा, प्रदीप पुरोहित बरगढ, चिंतामणि महाराज सांसद सरगुजा शामिल हुए।
इनके अतिरिक्त जे.ओराम सांसद सुंदरगढ, राधेश्याम राठिया, सांसद रायगढ़, देवेंद्र प्रताप सिंह सांसद राज्यसभा (रायगढ़), हिमाद्री सिंह सांसद शहडोल के प्रतिनिधि, अपर महाप्रबंधक विजय कुमार साहू, मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल भी उपस्थित रहे।