धमतरी जिले के सिहावा चौक में एक मोबाइल दुकान में चोरी हुई है। चोर दुकान के टीना शेड को सब्बल से तोड़कर अंदर घुस आए। शुक्रवार को उन्होंने दुकान से करीब एक लाख रुपए का सामान चुराया है। चोरों ने दराज तोड़कर नगद उठाया। साथ ही वाईफाई कैमरे को भी नहीं छोड़ा।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि वे अपना सब्बल दुकान में ही छोड़ गए। अगले दिन सुबह जब दुकान का कर्मचारी पहुंचा, तो उसने देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा था। थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच कर रही है।
दुकान के कर्मचारी ने पहले देखा
मोबाइल दुकान संचालक सुधीर गायकवाड़ ने बताया कि उनके मोबाइल दुकान का कर्मचारी सुबह दुकान पहुंचा तो चोरी होने की सूचना दी। दुकान को देखा तो दुकान से बहुत सारे सामान चोरी हो गए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मोबाइल दुकान में पहुंच कर तस्दीक की।
बिना ताला तोड़े चोरी
बताया गया कि मोबाइल दुकान में रिपेयरिंग करने रखे मोबाइल और नए की-पेड मोबाइल, महंगे एयरबर्ड, नेकबेंड, ब्लूटूथ,स्मार्ट वॉच चार्जर, मेमोरी, पेन ड्राइव,भारी मात्रा में चोरी हुई है। एक दिन पहले दुकान में लगाये गए वाई-फाई कैमरा और दराज को तोड़कर नगदी रुपए भी उठा ले गए।