सरकारी गाड़ी में 25 लाख का डीजल भरवाया:गरियाबंद CMHO में लिपिक ने फर्जी बिल बनाए; एक साल बाद निलंबित

गरियाबंद जिले के CMHO कार्यालय में पदस्थ एक लिपिक ने जय लक्ष्मी पेट्रोल पंप से 25 लाख रुपए के फर्जी बिल पास करवाए थे। जांच में सही पाए जाने के बाद कलेक्टर भगवान उईके ने लिपिक विजेंद्र कुमार ध्रुव को निलंबित कर दिया है।

Advertisement1

यह घोटाला पूर्व CMHO केसी उरांव के कार्यकाल में शुरू हुआ और डॉ. गार्गी यदु पाल के कार्यकाल में भी जारी रहा। घोटाले का खुलासा होने के बाद पेट्रोल पंप बदल दिया गया। लेकिन आरोपी लिपिक को कार्यालय में बने रहने दिया गया। यहां तक कि उसे तीन महीने के लिए सरकारी अकाउंटेंट ट्रेनिंग में भी भेजा गया।

लिपिक ने करीब 5 साल तक सरकारी वाहन (CG 02-6140 सूमो) के लिए ये फर्जी बिल बनवाए थे। जिस पर यह कार्रवाई हुई है।

Advertisements
Advertisement