सेक्स रैकेट चला रही थी बुजुर्ग महिला:फोन में फोटो भेजकर ग्राहकों से डील करती; ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, 3 गिरफ्तार

दुर्ग जिले में 63 साल की बुजुर्ग महिला कई साल से अपने घर पर सेक्स रैकेट चला रही थी। जयंती नगर में वो कोरबा, रायगढ़ व दूसरे जिलों से लड़कियां बुलाती थी। इसके बाद व्हाट्सअप में फोटो भेजकर फोन पर पैसों की डील होने के बाद ग्राहकों को अपने घर बुलाती थी।

Advertisement1

मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ग्राहक बनकर महिला के घर पहुंची और छापा मारा। वहां से ढेर सारे कंडोम, अन्य आपत्तिजनक चीजें जब्त की गई। पुलिस ने कमरे के अंदर से रंगे हाथ लड़के-लड़कियों को पकड़ा है वहीं, आरोपी महिला समेत 3 की गिरफ्तारी हुई है।

पीटा एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जिन लड़कियों को सेक्स से जुड़े कार्य के लिए बुलाया गया था उन्हें पुलिस ने छोड़ दिया है। पुलिस ने यहां अपने घर में अनैतिक कृत्य कराने वाली 63 साल की बुजुर्ग महिला शशि उपाध्याय को और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

ग्राहक बनाकर भेजा गया पुलिस कर्मी को

एएसपी दुर्ग सुखनंदन राठौर ने बताया कि उन्हें जैसे ही रिहायशी इलाके में इस तरह के कृत्य कराए जाने की सूचना मिली। उन्होंने एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल को जानकारी दी। उनके निर्देश पर एएसपी पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

इसके बाद एक पुलिस कर्मी को ग्राहक बनाया गया। उसने महिला से व्हाट्सअप में फोटो मांगी, फिर फोन पर पैसों की डील होने के बाद उसके जयंती नगर स्थित मकान पहुंचा। वहां शशि ने उसे एक कमरे में भेजा जहां लड़की मौजूद थी। इसके बाद प्वाइंटर ने फोन पर पुलिस को सूचना दी और बाहर मौजूद पुलिस की टीम ने वहां छापा मार दिया।

ये चीजें की गईं जब्त

जब मकान की तलाशी ली गई तो वहां से ढेर सारे कंडोम व अन्य आपत्तिजनक चीजें जब्त की गई। इसके साथ शशि के पास से नगदी रकम 12 रुपए जिसमें प्वाइंट द्वारा दिए गए 1000 रुपए (500-500 रुपए के 02 नोट) और मोबाइल फोन जब्त किया गया। कमरे की तलाशी लिए जाने पर वहां से 2 ग्राहक जसप्रीत सिंह और लखन सिंह को भी गिरफ्तार किया गया।

ये आरोपी किए गए गिरफ्तार

  • शशि उपाध्याय (63 वर्ष) जयंती नगर मोहन नगर
  • जसप्रीत सिंह (33 वर्ष) संतराबाड़ी दुर्ग
  • लखन सिंह (32 वर्ष) जयंती नगर, मोहन नगर
Advertisements
Advertisement