अवैध रेत खनन: पुलिस थाने के सामने से गुजरती है अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली,माफियाओं के हौंसले बुलंद

श्योपुर : जिले की वीरपुर नगर के प्रमुख रास्तों पर शाम 7:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली निकलने का सिलसिला जारी है. प्रतिदिन 100 से अधिक रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली आ रहे हैं.पुष्ट सूत्रों के मुताबिक इन दोनों चंबल नदी के घाटों से चंबल रेत का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.

Advertisement

इतना ही नहीं पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों की साथ गांठ से रेत माफिया पुलिस थाने के सामने से खुले आम ट्रैक्टर ट्राली निकाल रहे हैं जिसका वीडियो भी अब सामने को सामने आया है.देखने में आ रहा है की चंबल रेट निजी व सरकारी निर्माण कार्यों में खपाया जा रहा है.

चंबल नदी के घाटों से रेखा उत्खनन करने के बाद माफिया रेप को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर बेखौफ होकर वीरपुर थाने के सामने से गुजर रहे हैं.कारण यह है कि आरक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक रेत माफिया की सांठगांठ है.इतना ही नहीं वन विभाग के अधिकारी भी इस मामले में मोन साधे हुए हैं.

सब्जी विक्रेता एवं दूध बेचने वालों की जान को खतरा 

वीरपुर नगर में सुबह टहलने वाले लोगों ने बताया कि रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की रफ्तार अधिक होने के कारण न केवल सुबह घूमने वाले लोगों को दुर्घटना की आशंका है बल्कि सुबह के समय ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले दूधिया व सब्जी विक्रेताओं की जान को खतरा है क्योंकि रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली कतार बद्ध होकर तेज रफ्तार में चलते हैं.

रेत माफियाओं ने खेतों और सड़क किनारे की अवैध रेत का स्ट्रोक 

रेत माफियाओं ने आने वाली बारिश के सीजन को देखते हुए अब रेत का अवैध स्टॉक करना शुरू भी कर दिया है ।जिससे भारी बारिश में उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई परेशानी खड़ी न हो.वीडियो में वीरपुर थाना क्षेत्र में लगातार रेत माफिया के लोग खेतों और सड़क किनारे अवैध रेत का स्टॉक कर रहे हैं। पंरतु हैरानी की बात है कि प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बाद भी इन पर लगाम लगाने की बजाए उन रेत माफियाओं को हवा देने का काम किया जा रहा है.

थाना प्रभारी ने कहा थाने के सामने से नहीं गुजर रहे रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली 

वीरपुर थाना प्रभारी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि थाने के सामने से किसी भी प्रकार की कोई भी ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से रेत नहीं निकल रही.जिसने यह वीडियो बनाया है कैसे बनाया है मुझे पता नहीं है।जब थाना प्रभारी से पूछा कि सर शनिवार को सुबह रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली निकले है और प्रतिदिन रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली गुजरते है तो उन्होंने बड़े ही चतुराई से जवाब देते हुए कहा कि हमारे यहां किसी भी प्रकार की रेत नहीं निकल रही है.

 

तुम्हारा बंदा कहा से क्लॉज करके वीडियो बनाकर डालता है हमे पता नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि में गुजरात में हु में कोई अंतर्यामी तो हु नहीं जो आपकी आंखों से देखकर बता दूं.

Advertisements