लखीमपुर खीरी: तेज आंधी में गिरा हुआ साइन बोर्ड बना हादसे की वजह, बारात से लौट रही कार की जबरदस्त टक्कर, दूल्हा घायल

लखीमपुर खीरी: पलिया-निघासन स्टेट हाईवे पर बम्हनपुर कस्बे के पास बुधवार सुबह आई तेज आंधी और तूफान ने भारी तबाही मचाई। आंधी की चपेट में आकर हाईवे पर लगा एक बड़ा साइन बोर्ड सड़क के बीचों-बीच आ गिरा. इससे दोनों ओर का यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. दो दिन बीतने के बावजूद प्रशासन की ओर से साइन बोर्ड नहीं हटाया गया, जिसका खामियाजा एक परिवार को भुगतना पड़ा.

Advertisement

बीती रात निघासन कोतवाली क्षेत्र के कोनहा पुरवा से मैलानी थाना क्षेत्र के महोलिया गांव लौट रही एक बारात की कार इसी साइन बोर्ड से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार दूल्हा दिलीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गहरी चोट आई, जिससे वह लहूलुहान हो गया. यह देख दुल्हन भी घबरा गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई.

हादसे की सूचना पर बम्हनपुर कस्बे के लोग मौके पर जमा हो गए. एंबुलेंस को सूचना दी गई, लेकिन देर होने पर दूल्हा-दुल्हन को आनन-फानन में एक निजी वाहन से पलिया सीएचसी भेजा गया.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यदि समय रहते साइन बोर्ड हटवा दिया गया होता तो यह हादसा नहीं होता. क्षेत्रीय लोगों ने मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements