मध्य प्रदेश: मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना ने मानवता को झकझोर दिया है. एक तिलक समारोह में खाना बनाने आए हलवाई ने 10 वर्षीय मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला.
आरोपी, कृष्ण पाल गिरी (24 वर्ष, निवासी तारौड़ा), ने बच्ची को तंबाकू लाने के बहाने 50 रुपये देकर दुकान भेजा और उसका पीछा करते हुए सुनसान जगह पर ले जाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. घटना के बाद बच्ची रोती-बिलखती अपने परिजनों के पास पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई. बच्ची की हालत और उसकी बातों ने परिजनों को स्तब्ध कर दिया. उन्होंने तुरंत लौर थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया.
पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर जांच प्रक्रिया का जायजा लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 450 (घर में घुसकर अपराध), 506 (धमकी) और पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 के तहत मामला दर्ज किया है.
बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, और प्रारंभिक जांच में अपराध की पुष्टि हुई है. आरोपी से गहन पूछताछ जारी है ताकि घटना के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके. इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है.