बिजनौर : जानवर का हमला समझा… निकली इंसानों की हैवानियत! पोस्टमार्टम ने खोली सच्चाई

 

Advertisement

बिजनौर : जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव संसारपुर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पहले एक व्यक्ति की मौत को तेंदुवे के हमले का नतीजा समझा गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी घटना की सच्चाई उजागर कर दी.

गांव संसारपुर निवासी अमरजीत सिंह ने चांदपुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 16 मई 2025 की शाम करीब 8 बजे उनका भाई कमलजीत सिंह गांव से डेरी पर दूध देकर घर लौट रहा था.लेकिन घर से महज 30 मीटर पहले वह रास्ते में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला.शोरगुल सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पहले इसे तेंदुवे के हमले का मामला समझा गया.

परिवार वालों ने घायल कमलजीत को आनन-फानन में डॉक्टर सिद्धराज सिंह के पास धनौरा (अमरोहा) अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। अगले दिन बिजनौर में जब कमलजीत का पोस्टमार्टम हुआ, तो यह बात सामने आई कि उसकी मौत किसी जानवर के हमले से नहीं, बल्कि धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से की गई निर्मम पिटाई से हुई है.

इसके बाद जब अमरजीत सिंह और उनके परिजनों ने खुद मामले की तह तक जाने की कोशिश की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी अरुण पुत्र झूण्डे सिंह और झूण्डेप पुत्र डूंगर सिंह ने रंजिश के चलते मिलकर संगठित तरीके से कमलजीत की हत्या कर दी.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है और जेल भेजने की तैयारी चल रही है.

Advertisements