श्रावस्ती: हादसे में हुए दो लोग घायल, इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में अपने ससुराल गए बाइक युवक की एक अन्य ग्रामीण से टक्कर हो गई थी जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया था. जिसके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उमेश तिवारी की मृत्यु हो गई थी. वहीं दूसरे युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है.

Advertisement

नानपारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हाड़ा बसारी निवासी उमेश कुमार तिवारी (32) बाइक से मल्हीपुर के सागर गांव अपनी ससुराल में राधेश्याम पाठक के यहां निमंत्रण में आए थे. इस दौरान वह बाइक लेकर जमुनहा बाजार गए थे. बाजार से सागर गांव लौटते समय बाइक के अनियंत्रित हो जाने से इंडो नेपाल हाईवे पर पैदल जा रहे ग्राम बेलरी निवासी गोगे यादव (65) पुत्र बुद्धू यादव से भिड़ंत हो गई. घटना में उमेश बाइक सहित विद्युत पोल से टकरा गया.

हादसे में बाइक सवार उमेश व वृद्ध गोगे को गंभीर चोट आई. दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी मल्हीपुर लाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया. हेलमेट न लगाए होने के कारण सिर में गंभीर चोट लगने से उमेश कुमार तिवारी की जिला अस्पताल में मौत हो गई. वहीं वृद्ध किसान गोगे यादव को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Advertisements