समस्तीपुर में स्टेट बैंक के बाहर लूट की तैयारी, पुलिस ने मौके पर धर दबोचा

 समस्तीपुर : जिले अपराधियों का तांडव जारी है जहां रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर स्थित भारतीय स्टेट बैंक सिनेमा चौक के पास एक बाइक पर सवार 3 अपराधी लूट की साजिश रच रहे थे.बैंक जांच के दौरान रोसड़ा पुलिस ने शक के आधार पर जांच पड़ताल एवं पूछताछ किए जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement1

उक्त गिरफ्तार अपराधियों में रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत फत्तेपुर और महेशपुर गांव निवासी गुलशन कुमार, विकास कुमार और राकेश कुमार रमन शामिल हैं.पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक कैची, चार मोबाइल फोन एवं एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल (BR 33AQ 5996) बरामद की है.

 

बताते चलें कि विगत कुछ दिनों से समस्तीपुर जिले में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं, जहां कई बैंक लुट की घटना को अंजाम दिया गया हैं वहीं, कई अन्य लुट एवं हत्या का मामला सामने आया है, कुछ गंभीर मामले का पुलिस द्वारा उद्भेदन भी किया गया है, इसके बावजूद भी अपराधियों का मनोबल बढ़ ही रहा हैं वहीं रोसड़ा स्टेट बैंक परिसर में ही अपराध की योजना बना रहे 3 बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

 

 

वहीं इस संबंध में रोसड़ा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया है कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही हैं वहीं सभी का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा हैं.

Advertisements
Advertisement