रेल्वे ट्रैक पर मिला 18 वर्षीय युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अशोकनगर : नौघरा के पास रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार-शनिवार की रात एक युवक का शव मिला.जीआरपी पुलिस ने शव की पहचान कचनार निवासी नरेंद्र यादव उम्र18 के रूप में की.नरेंद्र ने इसी साल 12वीं पास की थी और कॉलेज में एडमिशन लेने वाला था.
नरेंद्र के पिता राजभान सिंह ने बताया कि नरेंद्र शुक्रवार को घर से बाहर की कहकर निकला था.जब वह रात 10:15 बजे तक घर नहीं पहुचा तो उसको फोन किया नरेंद्र ने कहा कि वह कुछ देर में आ रहा है.इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो सका.
राजभान ने बताया कि उनके बेटे का अभिषेक राजपूत, कार्तिक महाराज और विक्की जमुनिया से विवाद चल रहा था.यह विवाद एक लड़की के कारण था.क्योंकि करीब 12 दिन पहले एक लड़की का फोन आया था.
लड़की ने कहा कि वह नरेंद्र से शादी करना चाहती है, लेकिन उसका भाई नहीं मान रहा.राजभान ने लड़की को समझाया कि अलग-अलग समाज होने के कारण यह शादी संभव नहीं है.
शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। नरेंद्र के पिता को बेटे की हत्या की आशंका है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Advertisements