शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप:मुंगेली में बहला-फुसलाकर भगा ले गया था; आरोपी और उसका मामा दोनों गिरफ्तार

मुंगेली जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 29 अप्रैल 2025 को लालपुर थाने में पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। कुछ दिन बाद लड़की के घर लौटने पर पूछताछ की गई।

Advertisement

मामला लालपुर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी मंजीत खुंटे से उसकी मुलाकात मोबाइल फोन पर हुई थी। मंजीत ने अपने मामा रूपदास के जरिए उसे बुलवाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। महिला डॉक्टरों की जांच में रेप की पुष्टि हुई है।

आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने 23 मई 2025 को मुख्य आरोपी मंजीत खुंटे (19) और उसके मामा रूपदास धृतलहरे (29) को गिरफ्तार कर लिया। मंजीत फास्टरपुर थाना क्षेत्र के बड़े पौनी का रहने वाला है। रूपदास लोरमी थाना क्षेत्र के हरदीबांध का निवासी है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों में तुरंत कार्रवाई

SP भोजराम पटेल के निर्देश पर महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों में तुरंत कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी अमित गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। टीम में सउनि रघुवीर राजपूत, आरक्षक तोरन सोनवानी, देवेंद्र नागरे, मनीष गेंदले, संजय पात्रे और महिला आरक्षक अनीता नेताम शामिल थे।

 

Advertisements