कर्नाटक के बागलकोट के जामखंडी में एक महिला की गोद भराई की रस्म चल रही थी. लेकिन इसी बीच महिला के पति की मौत हो गई और खुशियां मातम में बदल गईं. महिला के पति को अचानक से दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. पति की मौत के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. महिला सात महीने की गर्भवती है और दो महीने बाद दोनों पति-पत्नी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पति की मौत हो गई.
ये मामला जामखंडी से सामने आया है, जहां 33 वर्षीय सतीश की पत्नी गर्भवती हैं. उनकी पत्नी की गोदभराई की रस्म के लिए पारंपरिक समारोह का आयोजन किया गया. पत्नी 7 महीने की गर्भवती है. सतीश अपने आने वाले बच्चे के लिए बेहद खुश था. वह हंसते-मुस्कुराते कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों का अभिवादन कर रहा था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
बच्चे को देखने से पहले पिता की मौत
समारोह के दौरान अचानक सतीश को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. दिल का दौरा पड़ने के बाद उनके परिवार वाले सतीश को तुरंत मंगलौर के एक अस्पताल ले गए और भर्ती कराया. लेकिन सतीश को बचाया नहीं जा सका और अस्पताल में इलाज के दौरान सतीश ने दम तोड़ दिया. सतीश जिस बच्चे के लिए बेहद खुश था. उसके दुनिया में आने से पहले ही सतीश ने दुनिया को अलविदा कह दिया और बच्चे को देखने से पहले ही उनकी मौत हो गई.
शादी के 15 मिनट बाद दूल्हे की मौत
हाल ही में ऐसी ही एक और दुखद घटना सामने आई थी, जहां बागलकोट में शादी के महज 15 मिनट बाद ही दूल्हे की शादी हॉल में ही अचानक मौत हो गई थी. प्रवीण कुर्ने की शादी शनिवार, 17 मई को बागलकोट के जामखंडी के नंदिकेश्वर कल्याणमंतापा में हुई थी. लेकिन शादी के 15 मिनट में ही दूल्हे को अचानक हार्ट अटैक आ गया था और उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद दुल्हन सुहाग के जोड़ में ही विधवा हो गई थी और उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.