Madhya Pradesh: सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामनगर कला में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 60 वर्षीय महिला ने कथित रूप से जहर खाकर अपनी जान दे दी. मृतका की पहचान लल्ली केवट पति लक्ष्मण केवट निवासी रामनगर कला के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि लल्ली केवट रोज की तरह सुबह उठकर घर के कामों में लगी थीं। तभी उनकी बड़ी बहू रजनी केवट ने देखा कि महिला के मुंह से झाग निकल रहा है, जिससे हड़कंप मच गया. उसने तुरंत इसकी सूचना अपने ससुर लक्ष्मण केवट को दी. लक्ष्मण केवट महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सीधी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ घंटों बाद महिला की मौत हो गई.
परिवारिक सूत्रों और गांव के एक व्यक्ति ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि महिला का अपनी बड़ी और मंझली बहू के साथ आए दिन झगड़ा होता था। बहुएं उन्हें खाना तक नहीं देती थीं, जिस कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहती थीं. बीते 12 वर्षों से लल्ली केवट अकेले रहकर खाना बनाती थीं और अपने हालातों से जूझती आ रही थीं. इसी मानसिक तनाव और पारिवारिक उपेक्षा के कारण उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया हो सकता है.
अस्पताल चौकी प्रभारी आरपी मांझी ने जानकारी दी कि महिला की मौत की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया गया है. मामले को अमिलिया थाना भेजा गया है, जहां नियमानुसार जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.