जांजगीर चांपा जिले की हसदेव नदी में डूबने से 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। कुदरी में नदी पर बने बैराज में चिराग साहू अपने परिवार के साथ ग्राम महुदा में अपनी दीदी-जीजा के घर घूमने आया था।
Advertisement
शनिवार सुबह 7 बजे परिवार के सभी सदस्य कुदरी बैराज पर नहाने गए। परिवार के अन्य सदस्य नहाकर बाहर आ गए थे। इसके बाद चिराग पैंट और टी-शर्ट पहनकर दोबारा पानी में कूद गया। वह गहरे पानी में चला गया।
लोगों ने बचाने की कोशिश की
मृतक बिलासपुर जिले के कोटा का रहने वाला था। आसपास के लोगों और परिजनों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। चांपा पुलिस को सूचना दी गई।
राहत दल ने रेस्क्यू कर बच्चे को पानी से बाहर निकाला। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Advertisements