भितरवार (Bhitarwar Murder Case): भितरवार तहसील के सहारन गांव में गुरुवार रात जीजा ने साले की गोली मारकर हत्या कर दी। साला बहन को ससुराल छोड़ने आया था। इसी बीच विवाद में जीजा ने गोली चला दी, जो बचाने आई उसकी पत्नी के चेहरे पर लगती हुई साले के सीने में जा धंसी।
घटना के बाद आरोपी परिवार सहित फरार हो गया है। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, क्योंकि जब मौके पर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ तो साला मोबाइल से वीडियो बनाने लगा था, इसी पर जीजा और गुस्से में आ गया और घटना को अंजाम दे डाला।
तीन साल पहले हुई थी लव मैरिज शादी
भितरवार थाना क्षेत्र के वार्ड नौ में रहने वाले मंजीत सिंह ने तीन साल पहले बेटी दलजीत कौर की शादी सहारन गांव निवासी विक्रमजीत उर्फ विक्की संधू से की थी। दोनों की लव मैरिज थी, शादी के कुछ दिन बाद से पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद हो रहे थे और वह कुछ दिन पहले मायके में रहने आ गई थी।
गुरुवार की देर रात दलजीत कौर भाई ओंकार सिंह के साथ ससुराल पहुंची। जहां पति-पत्नी के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया। साला ओंकार इसका वीडियो बनाने लगा। विक्रम के अलावा दलजीत ने उसे रोका भी, पंरतु ओंकार नहीं माना तो शराब के नशे में धुत्त विक्रम ने घर के अंदर से हथियार निकाल लाया और गोली चला दी।
ओंकार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के समय विक्रम सिंह की मां और दादा-दादी भी मौके पर थे। भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच, थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौड़ घटनास्थल पर पहुंचे। एडीशनल एसपी ग्वालियर ग्रामीण निरंजन शर्मा ने बताया कि गृह क्लेश में वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।