बिहार के भागलपुर की एसटीएफ और नवगछिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात अपराधी गुरुदेव उर्फ फूफा को मार गिराया गया है. पूर्णिया के रहने वाले गुरुदेव मंडल का एसटीएफ और पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. यह कार्रवाई पुलिस के रंगरा थाना क्षेत्र सोनैया घर के पास की गई. दरअसल, एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि रंगरा थाना इलाके के मुरली में सोनैया धार के पास अपराधियों का ग्रुप है.
सूचना पर एसटीएफ ने नवगछिया पुलिस का सहयोग लेते हुए देर रात तकरीबन एक बजे अपराधियों को घेरा, जिसके बाद अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. अंधेरे का फायदा उठाकर 6 अपराधी भाग निकले. एसटीएफ ने कुख्यात गुरुदेव मंडल को घेर लिया. जैसे ही उसने पुलिस पर फायरिंग की कोशिश की. पुलिस ने सामने से सीने में और कमर में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. एसटीएफ ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है. बताया यह भी जा रहा है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना रंगरा इलाके के सोनैया धार के पास बनाई जा रही थी, जिसकी सूचना एसटीएफ को मिली थी.