कोरबा में दो भाइयों के बीच मोबाइल फोन खोने को लेकर मारपीट हो गई। एक भाई ने दूसरे भाई की इतनी बुरी तरह पिटाई की कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। इस घटना की शिकायत मानिकपुर चौकी क्षेत्र में दर्ज कराई गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है- दो भाइयों के बीच मोबाइल फोन खोने को लेकर विवाद हुआ। घटना की शिकायत मानिकपुर चौकी क्षेत्र में दर्ज कराई गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
घायल मुकेश कुमार यादव ने बताया कि वह उसके बड़े भाई राजेश कुमार के मोबाइल को रखा हुआ था जहां मोबाइल को लेकर अपने साथ लेकर दोस्तों के साथ कहीं घूमने गया हुआ था जब वापस लौटा दो उसका मोबाइल चोरी हो गया था जब घर आया तो उसका भाई राजेश उस मोबाइल मांगने लगा तब उसने बताया कि मोबाइल चोरी हो गया है बस इस बात को सुनकर भाई राजेश आग बबूला हो गया और उसकी जमकर लात घुसे से पिटाई कर दी।
विवाद के दौरान उसके घर वाले मौके पर पहुंचे और दोनों को अलग किया तब जाकर मुकेश को अलग कर कमरे में लेकर गए मुकेश को छोटे आई थी फिर भी दोनों के बीच विवाद थम नहीं रहा था। विवाद बढ़ने लगा और घायल मुकेश मानिकपुर चौकी पहुंचा और अपने भाई के खिलाफ शिकायत करने लगा जहां पुलिस ने गलियों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि जिस मोबाइल को लेकर उसका भाई गया हुआ था उसमें उसके भाई राजेश का अहम कई फोटो थे और मोबाइल भी काफी महंगा था इस बात से राजेश नाराज हुआ और विवाद की स्थिति निर्मित हुई। बताया जा रहा है कि मुकेश मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल डाकघर के पास रहता है। जहां पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और बयान दर्ज कर आगे की जांच करवाई करने की बात कही।