सहारनपुर: दिनदहाड़े एक छात्र की गोली मारकर हत्या, ब्रेज़ा कार में सवार हमलावर फरार

Uttar Pradesh: सहारनपुर के नागल स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलेज में पेपर देने आए बी. फार्मा के छात्र आशु की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक छात्र थाना भवन क्षेत्र के खियावड़ी गांव का निवासी था. 19 वर्षीय आशु देवभूमि कॉलेज का छात्र था और आज वह इंद्रप्रस्थ कॉलेज में बी. फार्मा का पेपर देने आया था, क्योंकि उसका परीक्षा केंद्र वहीं लगा था.

Advertisement

पेपर समाप्त होने के बाद जब छात्र कॉलेज से बाहर निकल रहे थे, तभी ब्रेज़ा कार में सवार कुछ युवक आए, जो किसी कॉलेज की यूनिफॉर्म में थे.  इन युवकों ने एक छात्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब अन्य छात्रों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की और हमलावरों को पकड़ने के लिए दौड़े, तो कार सवार युवकों ने भागते समय गोली चला दी. गोली आशु के पैर में लग गई.

गंभीर रूप से घायल आशु को तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद हमलावर कार लेकर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल की फोरेंसिक जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

फिलहाल हत्या के कारण का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. पुलिस को आशंका है कि यह घटना किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि जिस छात्रा के साथ मारपीट हुई थी, उससे पूछताछ की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। साथ ही कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है.

Advertisements