भीलवाड़ा : जिले के जहाजपुर मे शनिवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित विधायक की जनसुनवाई में उस वक्त सबकी नजरें ठहर गईं जब सफेद साफी गले में डाल कर एक व्यक्ति “नारियल वाले बाबा” के नाम से पहचाने जाने वाले वहां पहुंचे.
यह व्यक्ति सोशल मीडिया पर “नारियल वाले बाबा” के नाम से चर्चित है और दावा करता है कि उसके द्वारा दिए गए नारियल से नि:संतान महिलाओं को संतान की प्राप्ति होती है. इंस्टाग्राम पर इसी दावे को लेकर उसने खुद को “नि:संतान महिलाओं का भगवान” घोषित किया है. जनसुनवाई के दौरान विधायक गोपीचंद मीणा ने इस व्यक्ति को कहा – “धाम चलाना है तो श्रद्धा से चलाओ, लेकिन लोगों को भ्रम में डालकर इसे अपनी दुकान मत बनाओ। भगवान के आशीर्वाद से जो होना है, वही होगा – झूठे दावों से नहीं.”
गौरतलब है कि स्थानीय मीडिया ने इस तथाकथित बाबा के खिलाफ पहले ही एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें सवाल उठाया गया था कि आधुनिक विज्ञान के युग में सिर्फ एक नारियल देकर संतान प्राप्ति का दावा करना कितना तर्कसंगत है. खबरें वायरल होने के बाद से ही यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार, स्थानीय प्रशासन इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और संभावित ठगी या अंधविश्वास फैलाने के आरोपों की भी जांच हो सकती है.