पति सउदी में, वीडियो कॉल पर हुआ झगड़ा… 3 साल के मासूम के सामने फंदे से झूली मां

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक महिला ने पति से वीडियो कॉल पर बात करने के बाद आत्महत्या कर ली. पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद गुस्साई पति ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद ही मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में रहने वाली खुशी की शुक्रवार देर रात सऊदी में काम करने गए पति से वीडियो कॉल पर बात हुई थी. इस बीच उसका कॉल पर पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और फिर खुशी ने कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया. उसके बाद फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया. पति ने कई बार अपनी पत्नी को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद उसे कुछ अनहोनी होने का शक हुआ.

फंदे पर लटका हुआ था शव

पति ने पडोसी को फोन किया और घर पर जाकर देखने को कहा. पड़ोसी ने महिला के घर पर जाकर गेट को खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, जिसके बाद उसने खिड़की से झांककर देखा तो महिला का शव फंदे से लटका हुआ था. वहीं, 3 साल का बेटा बेड पर सो रहा था. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पति और पुलिस को दी. घटना की जानकारी होते ही गीडा थाने की पुलिस तुरंत FSL टीम के साथ मौके पर पहुंच गई.

4 साल पहले हुई थी लव मैरिज

पुलिस ने गेट तोड़कर फंदे से शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बिहार के सिवान जिले की रहने वाली खुशी ने गोरखपुर के बड़हलगंज के रहने वाले नदीम अंसारी से 4 साल पहले लव मैरिज शादी की थी. अलग धर्म में शादी होने की वजह से नदीम गीडा थाना क्षेत्र के पिपरौली में किराए का मकान लेकर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता था. नदीम सऊदी में नौकरी करता है और अभी 15 दिन पहले ही वह छुट्टी के बाद नौकरी के लिए दोबारा सऊदी चला गया था.

वीडियो कॉल पर पति से हुआ विवाद

शुक्रवार की देर रात खुशी ने बच्चे के सो जाने के बाद पति को वीडियो कॉल किया था. इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. किसी बात को लेकर दोनों कॉल पर ही झगड़ा करने लगे. इसके बाद गुस्से में खुशी ने कॉल कट कर दी थी और फिर फंदे पर लटक गई. मां की मौत से अंजान तीन साल का बच्चा उसी कमरे में सो रहा था. हो हल्ले की आवाज सुनकर बच्चा जब तो वह मां बोल कर रोने लगा.

ससुराल वालों ने बहू का शव लेने से किया मना

घर का दरवाजा तोड़ने में करीब एक घंटे का समय लग गया. इस बीच बच्चा रोते-रोते वहीं सो गया. दरवाजा टूटने के बाद बच्चे को पड़ोसी ने अपनी गोद में उठाया. मामले की जानकारी देते हुए मृतक खुशी की मां ने बताया कि खुशी से उनकी बात शुक्रवार की शाम को हुई थी. खुशी अपने दोनों भाइयों से बड़ी थी और 2 जून को उसके भाई की शादी है. मां ने बताया कि खुशी के पति नदीम के घर वालों ने खुशी की लाश और बच्चे को लेने से मना कर दिए है. उन्होंने बताया कि वो अपनी बेटी का दाह संस्कार करेंगे और उसके बच्चों को भी अपने साथ रखेंगे.

Advertisements