इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार: चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद

Uttar Pradesh: इटावा पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक कुख्यात और अंतरजनपदीय हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त करन उर्फ पुच्चा गिहार को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस .315 बोर और एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। यह गिरफ्तारी जनपद में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Advertisement

सुनियोजित ऑपरेशन और मुठभेड़ का विवरण
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर और पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के कुशल निर्देशन में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के सघन पर्यवेक्षण में की गई। क्षेत्राधिकारी सैफई के कुशल नेतृत्व में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप)/सर्विलांस टीम और थाना चौबिया पुलिस ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में, जनपद में अपराध और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, विशेषकर हिस्ट्रीशीटर और इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के तहत आज एसओजी/सर्विलांस टीम और थाना चौबिया पुलिस की संयुक्त टीम थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिलकियापुर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी.
चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने जब मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, तो उसने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर सीधा फायर कर दिया और अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली अभियुक्त करन उर्फ पुच्चा गिहार के दाहिने पैर में जा लगी। गोली लगने से वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

अभियुक्त से पूछताछ और बरामदगी
गिरफ्तारी के बाद घायल अभियुक्त से उसका नाम-पता पूछा गया। उसने अपना नाम करन उर्फ पुच्चा गिहार पुत्र लालू उर्फ लाल सिंह उर्फ लड्डू उर्फ लल्लू गिहार बताया, जो वर्तमान में गिहार कॉलोनी, एसडीएम कार्यालय के सामने, सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद का निवासी है। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुए। मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त ने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल उसने चोरी की है। इस चोरी के संबंध में आगे की जानकारी जुटाई जा रही है. इस गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना चौबिया पर मुकदमा अपराध संख्या 81/2025 धारा 109(1)/303(2) बीएनएस/3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.

अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त करन उर्फ पुच्चा गिहार एक अंतरजनपदीय हिस्ट्रीशीटर है और उसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. उसके खिलाफ विभिन्न जनपदों, जैसे फिरोजाबाद, मैनपुरी और आगरा कमिश्नरेट के कई थानों में 30 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisements