अयोध्या: अब अयोध्या में सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा करने वालों की खैर नहीं! नगर निगम ने शहर में पार्किंग की अव्यवस्था पर नकेल कसने की ठान ली है। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी और नगर आयुक्त संतोष शर्मा के नेतृत्व में एक बड़ी योजना बनाई गई है, जिसके तहत शहर के प्रमुख क्षेत्रों—अयोध्या धाम और कैंट—में पार्किंग की व्यवस्था को विस्तार दिया जाएगा.
रामपथ और मुख्य मार्गों पर जबरदस्ती गाड़ियाँ ठोंकने वालों के खिलाफ अब सीधा ऐक्शन होगा.नगर निगम जल्द ही ऐसे वाहन चालकों पर जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू करने वाला है। वहीं दूसरी ओर, पार्किंग की कमी से निपटने के लिए नरेंद्रालय में नया पार्किंग स्थल विकसित किया जाएगा.
अवैध पार्किंग भी अब आएंगी लाइन में!
शहर में धड़ल्ले से चल रही अवैध पार्किंगों पर भी नजर टेढ़ी हो गई है। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के अनुसार, हाल ही में चलाए गए विशेष अभियान में कई अवैध पार्किंग स्पॉट पकड़े गए थे। अब इन संचालकों को नगर निगम से अनुमति लेकर नियमित होने का मौका दिया जा रहा है। पांच पार्किंग संचालक इसके लिए हामी भर चुके हैं।
यही नहीं, बड़े अस्पतालों, मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और स्कूल-कॉलेजों के बाहर चल रहे निजी वाहन स्टैंड्स को भी अनुबंध के तहत नियमबद्ध किया जाएगा। इससे नगर निगम का राजस्व बढ़ेगा और शहर को मिलेगा ट्रैफिक जाम से छुटकारा।
तो तैयार हो जाइए अयोध्या के नए ट्रैफिक सिस्टम के लिए—जहां व्यवस्था होगी स्मार्ट और चालान होगा तय!