गोण्डा : उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को गोण्डा जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए न सिर्फ करोड़ों की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, बल्कि पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “अब वक्त आ गया है कि नरपिशाच पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए पूरा देश एकजुट हो”
मंत्री शर्मा ने नगर पंचायत बेलसर और तरबगंज में 179.75 लाख रुपए की लागत से बने नए कार्यालय भवनों का लोकार्पण किया। साथ ही 50 करोड़ रुपए की लागत से नगरीय निकायों के 180 कार्यों का बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबियां भी सौंपी गईं.
कार्यक्रम में उन्होंने गरजते हुए कहा, “भीख मांगने वाला पाकिस्तान भारत को आंख दिखा रहा है। जो देश खुद के नागरिकों का पेट नहीं भर सकता, वो हमारे देश में आतंकवाद फैला रहा है। अब पाकिस्तान को पाकिस्तान नहीं, पापीस्तान कहा जाना चाहिए.”
विद्युत क्रांति की सौगात
उन्होंने बताया कि गोण्डा जिले में हजारों करोड़ रुपए के बिजली के कार्य कराए गए हैं। बांस-बल्ली हटाकर 6000 से अधिक नए खंभे लगाए गए, 200 किलोमीटर पुरानी लाइनें बदली गईं, और 800 मजरों में नया विद्युतीकरण किया गया। गुड़ासन में नया सब-स्टेशन भी बनाया जा रहा है.
गोण्डा का हुआ भव्य स्वागत
मंत्री जी के आगमन पर रास्ते में ढोल-नगाड़ों, पुष्प वर्षा, माला और गुलदस्तों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। गणेशपुर, रामनगर, छितौनी, करनैलगंज और परसपुर में कार्यकर्ताओं व आमजन ने जोरदार अभिनंदन किया।
भविष्य की झलक: नया यूपी, नया भारत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प पूरा होगा। पिछली सरकारों की खोदी खाई को अब भर कर एक भव्य इमारत खड़ी की जा रही है।”
इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, महिलाएं और हजारों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।