उदयपुर : बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘द ज्ञानवापी फाइल्स – ए टेलर मर्डर स्टोरी’ 27 जून को देशभर में 3500 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज होने जा रही है। शनिवार को फिल्म के निर्माता अमित जानी ने उदयपुर पहुंचकर स्थानीय सांसद मन्नालाल रावत से मुलाकात की और उन्हें फिल्म का ट्रेलर दिखाया। ट्रेलर देखने के बाद सांसद ने फिल्म को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही.
यह फिल्म 28 जून 2022 को उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल साहू की तालिबानी शैली में हुई नृशंस हत्या पर आधारित है, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। निर्देशक भरत एस. श्रीनाते द्वारा निर्देशित इस फिल्म की स्क्रिप्ट जयंत सिन्हा ने लिखी है। फिल्म में अभिनेता विजय राज कन्हैयालाल साहू (टेलर) की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि रणवीर दुग्गल, प्रीति झांगियानी और आदित्य राघव भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
फिल्म निर्माता अमित जानी ने बताया कि यह फ़िल्म केवल एक मर्डर केस नहीं, बल्कि समाज की चुप्पी, सिस्टम की विफलता और कट्टरपंथ की मानसिकता को भी उजागर करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह फिल्म एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो समाज की आंखें खोलने का काम करेगी.
इस अवसर पर कन्हैयालाल के बेटे ने भी बताया कि फिल्म की कमाई का कुछ हिस्सा उनके परिवार को भी दिया जाएगा। जानी ने आश्वस्त किया कि फिल्म को बेहद संवेदनशीलता के साथ बनाया गया है, ताकि पीड़ित परिवार की पीड़ा और सच्चाई को पूरी ईमानदारी से सामने लाया जा सके। यह फिल्म देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है और इसकी रिलीज का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है.