इस बार बिहार विधानसभा चुनाव काफी रोचक होनेवाला है. पूर्णिया जिले के धमदाहा विधानसभा में 2 महिलाओं की रोचक लड़ाई होने वाली हैं. एक तरफ जदयू की वर्तमान विधायक लेसी सिंह होंगी, वहीं दूसरी तरफ आरजेडी पहली बार धमदाहा से पूर्व विधायक बीमा भारती को उतारने जा रही है. सूत्र बताते हैं कि बीमा भारती का धमदाहा से टिकट फाइनल है.
ऐसा इसलिए क्योंकि क्योंकि बीमा भारती अति पिछड़ा समाज से आती हैं, जिसकी आबादी करीब 1.50 लाख है. जबकि लेसी सिंह जिस राजपूत समाज से आती हैं, उसकी आबादी मात्र 4 हजार के आसपास है. सूत्र बताते हैं कि इस बार तेजस्वी यादव धमदाहा में पिछड़ा अतिपिछड़ा कार्ड खेलने को तैयार हैं. बीमा भारती ही एक ऐसी शख्स हैं जो खुलकर लेसी सिंह का विरोध करती आ रही हैं.
लेसी सिंह धमदाहा से पांच बार रह चुकी विधायक
बता दें कि लेसी सिंह धमदाहा विधानसभा से पांच बार विधायक रह चुकी हैं. लगातार वो राजद के उम्मीदवार दिलीप यादव को भारी मतों से हरा रही हैं. सूत्र बताते हैं कि इस बार तेजस्वी यादव ने अपना उम्मीदवार बदल लिया है. वो एक महिला विधायक के आगे एक महिला उम्मीदवार को ही खड़ा करने का मन बना चुके हैं. अब देखना यह होगा कि बीमा भारती कितने हद तक लेसी सिंह के जीत का रास्ता को रोक पाती हैं.
गौरतलब है कि इस साल एक बार फिर बिहार में चुनावी बिगुल बजने वाला है. एक तरफ महागठबंधन चुनाव के लिए कमर कस रहा है. दूसरी तरफ एनडीए ने फिर से सत्ता में वापसी के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है. बिहार की वर्तमान यानी नीतिश कुमार सरकार का कार्यकाल 2025 में 22 नवंबर तक है. जाहिर है इससे पहले ही राज्य में चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे. माना जा रहा है कि सितंबर से अक्टूबर के बीच आचार संहित लग जाएगी.