बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहा है कि वह बीते 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं. आरजेडी विधायक ने अपनी प्रेमिका के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने दिल का इजहार किया है. उन्होंने लिखा, ‘हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं.’
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, ‘मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे.’