‘जब थे रिश्ते में तो फिर…’ तेज प्रताप को लेकर मांझी का लालू पर तंज

केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने शनिवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के रिलेशनशिप को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दरोगा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो लालू परिवार ने किया है उसका बदला आने वाले चुनाव में बिहार की हर महिला लेकर रहेगी. तेज प्रताप यादव ने खुलासा किया है कि वह 12 साल से रिलेशनशिप में हैं

Advertisement

आरजेडी के हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि वह अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं. वहीं, इसपर जीतनराम मांझी ने सीधे लालू यादव को टारगेट किया है. उन्होंने पूछा, ‘किसी लड़की की जिंदगी बर्बाद करने का हक लालू परिवार को किसने दिया?’.

‘इसका जवाब लालू परिवार को देश के सामने देना होगा’

तेज प्रताप यादव की शादी साल 2018 में दरोगा राय और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी. हालांकि, शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनों के रिस्ते में दूरी बढ़ने लगी और मामल तलाक तक पहुंच गया. इस दौरान ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर उसके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाई थी. फिलहाल, दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. इस बीच तेज प्रताप के खुलासे से बवाल मच गया है.

केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘तेज प्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थें तो फिर किसी लड़की की जिंदगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया? कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी ‘सिन्हा’ के चक्कर में लालू परिवार अनुष्का यादव की जिंदगी भी बर्बाद करवा दे? इसका जवाब लालू परिवार को देश के सामने देना होगा.’

तेज प्रताप ने किया अपने प्य़ार का खुलासा

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे.’

Advertisements