ड्रीम11 में नौकरी देने का झांसा देकर किया किडनैप:रेड्डी अन्ना ऑनलाइन बेटिंग ऐप पर काम करने बनाया दबाव, 5 लाख मांगी फिरौती

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में युवाओं को ड्रीम11 गेमिंग ऐप पर अधिक वेतन और नौकरी का लालच देकर उन्हें सट्टे में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। पुलिस ने एक लड़की और एक लड़के को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

इन लोगों ने रजत शाह को ड्रीम इलेवन क्रिकेट ऐप में काम देने की बात बोलकर बोकारो झारखंड बुलाया। उसे रेड्डी अन्ना सट्टा ऐप में काम करने का दबाव बनाया। जब युवक ने काम करने से मना किया तो उन लोगों ने उसे किडनैप कर 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। इसके बाद रजत के चाचा प्रहलाद शाह ने मामले की शिकायत वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई।

पुलिस ने भेजा टीम

पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों का लोकेशन लिया और एक टीम को बोकारो भेजा। वहां छापेमारी कर राहुल पासवान को पकड़ा गया। रजत शाह के बारे में पूछताछ करने पर अपने दोस्त सिमरन और बाकी लोगों के साथ मिलकर रेड्डी अन्ना क्रिकेट सट्टे में पैसा हारने से रजत शाह को बंधक बनाने की बात कही।

उसने बताया कि, उन लोगों ने उसके घर वालों से फिरौती की मांग की है। इसके बाद आरोपी सिमरन, उसके साथी रजत शाह को लेकर कहीं चले गए। पुलिस ने उनका लोकेशन ट्रैस किया और रेलवे स्टेशन से पकड़ा। पुलिस ने आरोपी सिमरन को पकड़ा, लेकिन तीन आरोपी फरार हो गए।

सिमरन का सटोरियों से था बड़ा संपर्क

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो आरोपी सिमरन का कनेक्शन क्रिकेट के सटोरियों से होना पाया गया। भिलाई के कई सटोरियों से भी उसका सम्पर्क होना पाया गया। गिरफ्तार आरोपी राहुल पासवान और सिमरन ने अपने साथियों के साथ मिलकर रजत शाह को षड़यंत्र पूर्वक बंदी बनाया उसके बाद फिरौती की मांग की।

महिला आरोपी का भिलाई से कनेक्शन

आरोपी सिमरन कौर मदर टेरेसा नगर भिलाई की रहने वाली है। सट्टा के धंधे में आने के बाद वो आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल होने लगी। वहीं आरोपी राहुल पासवान बोकारो झारखण्ड का रहने वाला है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisements