उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक धोखे की ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाकर एक युवक शनिवार को दोपहर बाद मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझा बुझाकर नीचे उतारने ने की कोशिश की लेकिन वह बीवी पर कार्रवाई की मांग करता रहा.
जब पुलिस ने भरोसा दिलाया तब जाकर वह नीचे उतरा. ये मामला गोला थाना क्षेत्र के बेलपार गांव का है. यहां रहने वाले एक युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है. युवक ने कहा कि पत्नी को खेत बेच कर गोरखपुर से नर्सिंग कोर्स कराया. उसके बाद नीट की तैयारी करवाई. यही नहीं, रेलवे की परीक्षा भी दलवाई. जब रेलवे में भी सफलता नहीं मिली तो वह गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में नौकरी करने लगी. फिर वहीं पर किराए के मकान में रहने लगी. जबकि, युवक घर से खाने-पीने का सामान गोरखपुर के मकान में पहुंचाता रहा.
युवक ने बताया कि एक सप्ताह पहले अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन करने गया था. वहां से देर रात पत्नी के गोरखपुर स्थित मकान पर पहुंचा तो कमरे में बाहर से ताला लगा मिला. मकान मालिक से ताला खुलवा कर अंदर दाखिल हुआ तो पत्नी किसी अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली. जब दोनों से सवाल-जवाब किया तो पकड़ा गया युवक वहां से भाग निकला.
दूसरे युवक संग रहने लगी बीवी
पति ने फिर पत्नी से इस बेवफाई के बारे पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाई. लेकिन उसके बाद भी वह उसी युवक के साथ रहने लगी. आरोप है कि युवक ने पुलिस चौकी पर शिकायत की लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. इससे आहत होकर शनिवार की दोपहर में अपने गांव के बगल गांव रामपुर बघौरा स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. टॉवर के पास भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची गोला पुलिस उसे समझा कर नीचे उतारने का प्रयास किया. काफी समझाइश के बाद युवक टॉवर से उतरा.