जबलपुर में प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी छर्रा कटोरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश : जबलपुर में खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों हुई चाकू बाजी घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी छर्रा कटोरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी ने पुराने विवाद के चलते और अंडे के ₹70 नहीं देने की बात को लेकर आरोपी छर्रा कटोरी ने मानसू उर्फ लक्की रजक पर चाकू से प्राण घातक हमला कर घटना को अंजाम दिया था जहां घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राण घातक हमला करने का मामला दर्ज किया था जहां पुलिस आरोपी की घटना दिनांक से ही तलाश कर रही थी.

Advertisement

अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस
थाना खमरिया में 22 तारीख की रात घायल को उपचार हेतु सिविल अस्पताल रांझी लाये जाने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को ज्ञात हुआ कि घायल को सिविल अस्पताल रांझी से विक्टोरिया एवं विक्टोरिया से मेडिकल कॉलेज रेफर करने की जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज पहॅुची पुलिस को मानसू रजक उर्फ लक्की उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत रिठौरी ने बताया कि वह ड्रायवरी करता है.

 

सदगुरू मेडिकल दुकान के बाजू से उसकी लक्की फुटवेयर के नाम से दुकान है जिसमें जूते चप्पल, साड़ी, फुल्की, अण्डा बेचता है, रात लगभग 8-30 बजे वह अपनी अण्डे की दुकान पर था तभी वहां अनुराग उर्फ छर्रा कटोरी अण्डा खाने आया और उसकी दुकान से पानी पीकर वहीं खड़ा हो गया उसने अनुराग से 10 अण्डे के 70 रूपये बताया तथा अण्डे के पैसे मांगा तो अनुराग उसे पैसे देने से मना कर दिया, वह अपने पिता रविन्द्र रजक को फोन करने लगा इसी बात पर अनुराग ने गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर वायें हाथ, पीठ में चोट पहॅुचा दी तथा भाग गया.रिपोर्ट पर धारा 296, 109(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

कप्तान ने किया आरोपी को पकड़ने के लिए आदेश
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी सतीष कुमार साहू के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी खमरिया सरोजनी टोप्पो के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी.

गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी अनुराग बर्मन उफ छर्रा, उम्र 18 वर्ष निवासी रिठौरी को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया.

Advertisements