सिर्फ कुछ सेकंड की चूक और 150 फीट नीचे मौत! मऊगंज में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट

मऊगंज:  जिले के हनुमना थाना अंतर्गत पिपराही चौकी क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सीधी से बारात छोड़कर लौट रही बोलेरो वाहन (MP17CA 1904) अचानक अनियंत्रित होकर पिपराही पहाड़ के पास लगभग 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में बोलेरो चालक रजनीश नाई (पुत्र रंगीले नाई), उम्र 28 वर्ष, निवासी रघुनाथगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement1

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा एक अंधे मोड़ पर हुआ, जहां चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो काफी तेज गति में थी और मोड़ पर अचानक असंतुलित होकर सीधी खाई में जा गिरी.हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि वाहन के परखच्चे उड़ गए.

 

संयोगवश, हादसे के वक्त वाहन में केवल चालक ही सवार था, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई. यदि गाड़ी में अन्य बाराती भी मौजूद होते, तो यह दुर्घटना और भी ज्यादा भयावह हो सकती थी.

 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया.पिपराही चौकी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Advertisements
Advertisement