Madhya Pradesh: अशोकनगर कलेक्टर साइकिल से पहुंचे करीला धाम, सुबह- सुबह ले ली अधिकारियों की बैठक

अशोकनगर: रविवार को सुबह-सुबह अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह साइकिल से अशोकनगर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र माता जानकी धाम करीला पहुंचे है. वह सुबह करीब पौने सात बजे 1:58 घंटे में 41.56 किलोमीटर की दूरी तय करके करीला पहुंचे है. यह यात्रा उन्होंने अपने बरखेड़ी स्थित निवास से शुरू की थी. इससे पहले वह चंदेरी की भी साइकिल से यात्रा कर चुके है. कलेक्टर का यह अनोखा अंदाज देखकर जिले के सभी विभागों के अधिकारी ओर कर्मचारी वर्किंग मोड पर है. क्योंकि कलेक्टर साहब कभी भी आकर छुट्टी के दिन भी क्लास लगा सकते हैं.
कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने आज मध्यप्रदेश तीर्थ स्थल मां जानकी माता मंदिर करीला धाम पहुंचकर मंदिर व्यवस्थाओं के संबंध में करीला रेस्ट हाउस में बैठक ली. इस दौरान उन्होंने करीला मंदिर परिसर का भ्रमण कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. बैठक में करीला धाम पर प्रस्तावित निर्माण कार्यों सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं लवकुश कुंड के निर्माण के संबंध में संबंधित विभाग को निर्देश दिए.
उन्होंने निर्देशित किया की करीला धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी हेतु स्व सहायता समूह के माध्यम से सीता रसोई का संचालन किया जाए। राई नृत्यांगनाओं के बैठने एवं नृत्य करने के लिए स्थान निर्धारित किया जाए। करीला स्थित दुकानों के लिए लेआउट जारी कर एक निश्चित स्थान निश्चित किया जाए. करीला धाम आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग बनाई जाए.
उन्होंने निर्देश एक मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाए. मंदिर परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रहे. पेयजल की समुचित व्यवस्था रहे. मंदिर परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाए.
Advertisements