Madhya Pradesh: पन्ना जिले की सीमा से लगे कटनी जिले के बिलहरी चौकी क्षेत्र से बाइक चोरी होने की घटना सामने आते ही संदेह के आधार पर बिलहरी पुलिस ने जब एक आरोपी को दबोचा तो उसने चोरी की घटना कबूल करते हुए बताया कि, चोरी करने के बाद उसने चोरी की बाइक नदी किनारे झाड़ियों में छुपा रखी है. बिलहरी पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान से बाइक जप्त करते हुए उसके खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया.
बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पांडे ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को चोरी के अपराधों का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे.
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाइयां की जा रही हैं। इसी क्रम में संतोष कुमार बर्मन पिता किशोर बर्मन उम्र 48 वर्ष निवासी नायक मोहल्ला बिलहरी थाना कुठला ने 23 मई 25 को रिपोर्ट दर्ज कराई की 22 मई 25 की दरमियानी रात घर के सामने रखी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 21 zc 1798 कीमती 80000 रुपए की कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है.
चौकी प्रभारी बिलहरी उपनिरीक्षक सुयश पाण्डेय के निर्देशन में विवेचना के दौरान एक व्यक्ति से संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम वृंदावन बर्मन पिता उत्तम चंद्र बर्मन उम्र 34 साल निवासी ग्राम घिनौची चौकी बिलहरी थाना कुठला का बताया. सख़्ती से पूछताछ करने पर उक्त मोटरसाइकिल को चोरी कर संगम नदी के झाड़ियों में छुपा देना उसने स्वीकार किया. उक्त मोटरसाइकिल आरोपी वृंदावन से जप्त की गई.
कार्रवाई में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय, सउनि दामोदर राव, प्रधान आरक्षक व्यास गुप्ता, प्रधान आरक्षक संतोष प्रजापति, आरक्षक लव कुमार उपाध्याय, आरक्षक दिलकेश्वर सिंह, आरक्षक विकास कुमार, आरक्षक सौरभ जैन की सराहनीय भूमिका रही.