Anushka and Virat Ayodhya Visit: पति विराट कोहली संग अयोध्या पहुंचीं अनुष्का शर्मा, सिर पर पल्लू लिए हनुमान गढ़ी के किए दर्शन

Anushka Sharma and Virat Kohli Ayodhya: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली अपना ज्यादा से ज्यादा समय भगवान की भक्ति में बिता रहे हैं. विराट और अनुष्का रविवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन किए. सोशल मीडिया पर मंदिर से वीडियो वायरल हैं. वीडियो में अनुष्का और विराट मंदिर में प्रार्थना करते हुए देखे जा सकते हैं.

Advertisement

अयोध्या पहुंचे अनुष्का और विराट

वीडियो में अनुष्का शर्मा को पिंक कलर के आउटफिट में देखा जा सकता है. उन्होंने सिर पर पल्लू लिए दर्शन किए. वहीं विराट कोहली व्हाइट कलर के आउटफिट में दिखें. दोनों भगवान की भक्ति में डूबे नजर आए.

बता दें कि विराट कोहली ने कुछ समय पहले ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की है. इसके बाद दोनों को वृंदावन में देखा गया. अनुष्का और विराट वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के यहां पहुंचे थे. प्रेमानंद महाराज से बातचीत करते हुए विराट और अनुष्का इमोशनल दिखे. अनुष्का तो अपने आंसू कंट्रोल ही नहीं कर पाईं. दोनों के वीडियोज और फोटोज वायरल हुए थे. अनुष्का और विराट को भगवान का नाम जप करते हुए देखा गया था.

अनुष्का और विराट की शादी 11 दिसंबर 2017 में हुई थी. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. वो दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. एक बेटी वामिका और एक बेटा अकाय.

वर्क फ्रंट पर अनुष्का ने इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाई हुई है. उन्हें पिछली बार फिल्म जीरो में देखा गया था. ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान और कटरीना कैफ जैसे स्टार्स थे. इसके बाद अनुष्का ने फिल्म कला में कैमियो रोल प्ले किया था. उसके बाद से वो किसी फिल्म में नहीं दिखी हैं.

Advertisements