लखीमपुर खीरी : तीसरी पुत्री होने पर तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाला

लखीमपुर खीरी : मझगईं थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी एक महिला की विवाहिता पुत्री को दामाद ने इस बात पर तीन तलाक देकर और मारपीट कर घर से निकाल दिया, क्योंकि उसने तीसरी बार भी पुत्री को जन्म दिया था.वहीं पीड़िता का कहना है कि वह अपनी मां के घर पर रह रही है.

 

कस्बा निवासी जाहिरा बानो पत्नी लल्लन खान ने बताया कि उसने अपनी पुत्री आयशा का विवाह छह वर्ष पूर्व थाना तिकुनिया के एक गांव में किया था.पति की मौत होने के बाद भी उसने पुत्री की शादी में बाइक के साथ ही काफी दान-दहेज दिया.

 

आरोप है कि इसके बाद भी उसका दामाद दहेज लाने की मांग उसकी पुत्री से करता रहा.दो पुत्री होने के बाद से उसका दामाद पुत्री को प्रताड़ित करने लगा. दो माह पूर्व आयशा के तीसरी पुत्री का जन्म होते ही दामाद ने उसे तीन तलाक दे दिया.छठी वाले दिन उसकी पुत्री को मारपीट कर घर से निकाल दिया.

 

जाहिरा बानो ने बताया कि तब से तीन मासूम बच्चों को लेकर उसकी पुत्री आयशा बानो उनके घर पर ही रह रही है.महिला का कहना है कि तिकुनिया थाने से लेकर महिला थाना लखीमपुर तक फरियाद कर चुके हैं, लेकिन कोई न्याय नहीं मिला है.मझगईं थाना पुलिस को तहरीर देकर मां-बेटी ने कार्रवाई की गुहार लगाई है.

Advertisements
Advertisement