Mirzapur: नोडल अधिकारी ने ग्राम बनकट में पेयजल परियोजनाओं का किया भ्रमण, कही यह बात…

 

Advertisement

 

मिर्ज़ापुर: शासन द्वारा जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पेयजल परियोजनाओं व अन्य निर्माण कार्यो के हकीकत जानने के दृष्टिगत नामित नोडल अधिकारी, सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन प्रकाश बिन्दु ने रविवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ जनपद के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का भ्रमण कर देखा तथा योजना की प्रगति व अन्य प्रस्तावित कार्यो के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात इंजीनियरिंग कालेज बथुआ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन बालक, बालिका हास्टल, प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, प्रोजेक्ट कक्ष, मल्टी पर्पज हाल, बाउंड्रीवाल आदि के कार्य प्र्रगति का निरीक्षण किया गया.

उन्होंने परिसर के बाउंड्रीवाल कार्य में तेजी लाते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया. नोडल अधिकारी ने सिटी विकास खण्ड के ग्राम सादी बनकट में पहुंचकर हर घर नल योजना को घर-घर जाकर लाभार्थियो से पेयजल आपूर्ति के बारे जानकारी प्राप्त की तथा दरवाजे पर लगाए गए नल, टोटी को चलाकर देखा गया जहां पर पानी की आपूर्ति हो रही थी गांव की कमला देवी, रहमुल्ला, मालती देवी, एकलाख अहमद, एकराम अहमद एवं बेचूराम के घरो पर पेयजल कनेक्शन व आपूर्ति का निरीक्षण करते हुए इन लाभार्थियों से वार्ता के दौरान बताया गया कि सुबह व शाम डेढ़ से दो घण्टे तथा कभी कभी दोपहर में भी लगभग एक घण्टे पानी की आपूर्ति मिल रही है। इसके बाद नोडल अधिकारी बरकछा में जिला पंचायत द्वारा संचालित गौ आश्रय स्थल, काजी हाउस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह गौशाला बहुत पुरानी है वर्तमान में 50 गौवंश है। पशु चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि पशु प्रसार अधिकारी का केन्द्र बरकछा में ही है उनके द्वारा प्रतिदिन एक बार पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. शत प्रतिशत पशुओ का जियो टैटिंग, ईयर टैगिंग किया गया है.

मौके पर भूषा व हरा चारा, खरी पर्याप्त मात्रा में पाया गया। नोडल अधिकारी द्वारा भूषा रजिस्टर, स्वास्थ्य परीक्षण रजिस्टर आदि का अवलोकन करने के बाद गौवंशो को माला पहनाकर गुण, केला भी खिलाया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, प्रोजेक्ट मैनेजर सीएण्डडीएस, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें.

Advertisements