कोरबा से कवर्धा जा रही बस पलटी, 20-25 यात्री घायल; तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग बना हादसे का कारण..

छत्तीसगढ़ के कोरबा से कवर्धा जा रही एक यात्री बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में करीब 25 यात्री घायल हो गए। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग को हादसे की वजह बताई जा रही है। घटना पंडरिया थाना इलाके के लोरमी सैगोनाडीह किशुनगढ़ के पास हुआ है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बस क्रमांक CG 10G 1652 रोज की तरह रविवार की सुबह 10 बजे कोरबा से कवर्धा की ओर निकली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी। इसलिए ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर सका। अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे पलट गई।

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंची। हादसे में 20 से 25 यात्री घायल हैं, जिसमें कुछ की हालात गंभीर है। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

 

Advertisements