ब्रिटेन (UK) से अमीरों के जाने का सिलसिला नजर आ रहा है. अब भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) के उत्तराधिकारी और ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी बीटी ग्रुप पीएलसी (BT Group PLC) में प्रमुख शेयरहोल्डर श्रविण भारती मित्तल को लेकर बड़ी खबर आई है. रिपोर्ट के मुातबिक, Shravin Bharti Mittal 2.30 लाख करोड़ के वारिस हैं और उन्होंने अब ब्रिटेन को टाटा बोलते हुए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को अपना नया ठिकाना बनाया है. आइए जानते हैं आखिर ये हो क्या रहा है वहां और इसके पीछे कारण क्या है?
क्या इसलिए श्रविण मित्तल छोड़ रहे ब्रिटेन
श्रविण भारती मित्तल ब्रिटेन में रहने वाले अमीरों में गिने जाते हैं और दिग्गज भारतीय टेलीकॉम बिजनेस टायकून सुनील भारती मित्तल के दूसरे बेटे हैं और भारती एंटरप्राइजेज के वारिस हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें, तो उन्होंने हाल ही में यूनाइटेड किंगडम छोड़कर यूएई को अपना नया ठिकाना बनाया है. श्रविण ने यह कदम ब्रिटेन में अमीर निवासियों पर लागू किए गए नए टैक्स नियमों (New Tax Rule) के चलते उठाया गया है. बता दें कि UK Govt ने नॉन-डोमिसाइल टैक्स स्टेटस को खत्म कर दिया है, जिससे विदेशी आय पर टैक्स छूट समाप्त हो गई है. अप्रैल से देश में श्रविण मित्तल जैसे लंबे समय से रह रहे अमीर लोगों और कारोबारियों पर उनकी ग्लोबल इनकम पर कर लगाया जाएगा, जिसमें ट्रस्टों में रखी गई संपत्तियां भी शामिल हैं. इसके साथ ही विदेशी संपत्ति पर विरासत कर छूट (Inheritance Tax Benefit) को खत्म कर देगा.
UAE को चुनने का ये है कारण
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि श्रविण मित्तल ने अब संयुक्त अरब अमीरात को अपना नया ठिकाना बनाया है और डॉक्युमेंट्स के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने पिछले महीने लंदन में स्थापित अपनी इन्वेस्टमेंट फर्म अनबाउंड (Unbound) की अबू धाबी यूनिट भी रजिस्टर्ड कराई है. गौरतलब है कि जहां ब्रिटेन में टैक्स का बोझ बढ़ाया जा रहा है, तो वहीं UAE जैसे देश, जहां टैक्स दरें (Tax Rate) कम हैं और निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना हुआ है, इन अमीरों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहे हैं. यूएई में जीरो पर्सनल टैक्स के साथ ही कोई पूंजीगत लाभ या विरासत कर लागू नहीं है.
पहले अमीरों को मिलता था ये फायदा
बता दें कि ब्रिटिश सरकार के नए फैसले से UK में गैर-निवासी (नॉन-डोमिसाइल) टैक्स सिस्टम को समाप्त किया है, जिससे कि वहां रहने वाले अत्यधिक अमीर 15 वर्षों तक विदेशी आय पर टैक्स का भुगतान करने से बच सकते थे. श्रमिण मित्तल का परिवार भारती ग्लोबल होल्डिंग्स के जरिए बीटी ग्रुप के 24.5% की हिस्सेदारी रखता है. Bharti Group की मार्केट वैल्यू करीब 27.2 अरब डॉलर (2.30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) है. रिपोर्टों से पता चलता है कि देश से बाहर निकलने वाले अमीरों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे विश्लेषकों की ओर से चेतावनी जारी की जा रही है कि निवेश और आर्थिक योगदान में कमी देश में टैक्स रेवेन्यू में इजाफे से अधिक हो सकती है.
देश के सबसे अमीरों में शामिल पिता
37 वर्षीय श्रविण भारती मित्तल के पिता सुनील भारत मित्तल (Sunil Bharti Mittal) भारत के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं. उनकी कंपनी भारती एयरटेल मार्केट कैप के लिहाज से देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल है और इसका मार्केट कैप (Airtel MCap) 10,44,682.72 करोड़ रुपये है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स (Forbe’s Billionaire Index) के आंकड़ों को देखें, तो सुनील भारती मित्तल देश के टॉप अमीरों में 13वें पायदान पर हैं और उनकी नेटवर्थ 13.5 अरब डॉलर है.