सरगुजा में शिक्षिका को दूसरे की जमीन दिखाकर युवक ने 25 लाख रुपए में सौदा किया और पैसे ले लिए। रजिस्ट्री करने के लिए टाल-मटोल करने पर शिक्षिका ने जांच की तो जमीन दूसरे की निकली। युवक ने दूसरे जमीन की रजिस्ट्री करने का भी झांसा दिया, लेकिन वह जमीन भी दूसरे की निकली।
शिक्षिका की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
35 डिसमिल तो अपना बताकर दिखाया
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर पुलिस लाइन निवासी मोनिका तिर्की अंबिकापुर के अमेराडुगु प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका है। मोनिका तिर्की के पूर्व में पदस्थापना लखनपुर में थी। इस दौरान उसकी जान पहचान सिंगीटाना, लखनपुर निवासी संदीप लकड़ा के साथ हुई थी।
साल 2022 में संदीप लकड़ा ने मोनिका तिर्की को माखन बिहार के पास 35 डिसमिल का खाली प्लॉट को अपना बताकर दिखाया और बेचने का सौदा 25 लाख रुपए में किया।
पैसे देने के बाद भी नहीं की रजिस्ट्री
मोनिका तिर्की ने सौदा होने के बाद साल 2022 से 25 अप्रैल 2024 तक संदीप लकड़ा के खाते में 25 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। पैसे देने के बाद भी जब संदीप लकड़ा ने रजिस्ट्री नहीं की तो मोनिका तिर्की को शक हुआ। मोनिका तिर्की ने जमीन के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि उक्त जमीन संदीप लकड़ा की नहीं, बल्कि दूसरे के नाम पर रजिस्टर्ड है।
शिक्षिका ने जब कानूनी कार्रवाई के लिए कहा तो संदीप लकड़ा ने उसे दूसरी जमीन दिखाकर उसे रजिस्ट्री करने का झांसा दिया, लेकिन उक्त जमीन भी पड़ताल में दूसरे के नाम पर दर्ज मिली।
पुलिस ने दर्ज की FIR
शिक्षिका मोनिका तिर्की ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने संदीप लकड़ा निवासी सिंगीटाना, लखनपुर के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।