बरेली में युवक के घर घुसा तमंचाधारी! जान से मारने की दी धमकी, पुलिस बनी तमाशबीन?

बरेली : उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली की तहसील आंवला से एक मामला सामने आया है जहां युवक ने एक व्यक्ति पर घर से घुसकर जान से मारने की धमकी और तमंचा.लहराकर गाली गलौज का आरोप लगाया है पीड़ित की शिकायत पर थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो उसने सीओ से मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement1

 

थाना आंवला क्षेत्र के गांव किशनपुर गोटिया में एक व्यक्ति के घर में तमंचा लेकर घुसने का मामला सामने आया है.पीड़ित राजू ने बताया वह अपने घर में सो रहा था इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति तमंचा लेकर उसके घर में घुस आया आरोपी ने राजू को गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी राजू किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचा सका उसने तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी आरोपी धमकी देकर वहां से चला गया.

 

पुलिस के आने पर आरोपी कहीं छुप गया पुलिस के जाने के बाद फिर आरोपी राजू के घर पहुंच गया और तमंचा दिखाकर धमकता रहा. राजू का आरोप है अगले दिन वो थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी अभी भी उसको रास्ते और खेतों में उसे घेरता है और तमंचा लहराता हुए घूमता रहता है. राजू ने अपनी जान और संपत्ति का खतरा बताते हुए मामले की शिकायत सीओ आंवला से की है और आरोपी युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Advertisements
Advertisement