खड़गे बोले-न देवड़ा पर एक्शन हुआ,न शाह बर्खास्त हुए:बीजेपी सांसद के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को घेरा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त न करने और सेना पर टिप्पणी करने वाले डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पर कार्रवाई न करने पर प्रधानमंत्री मोदी को घेरा है।

Advertisement

खड़गे ने X पर लिखा- भाजपा के नेताओं में पहलगाम के पीड़ितों और हमारी वीर सेना पर लांछन लगाने की होड़ चल रही है। भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के शर्मनाक बयान ने एक बार फिर RSS-BJP की ओछी मानसिकता को उजागर कर दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आगे लिखा- जब पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफिसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था, तब भी मोदी जी चुप थे। नरेन्द्र मोदी जी आप कहते हैं कि आपकी रगों में सिंदूर है… अगर ऐसा है, तो आपको महिलाओं के सम्मान के लिए अपने इन बद्ज़ुबान नेताओं को बर्खास्त करना चाहिए।

हरियाणा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद के बयान पर पलटवार हरियाणा से BJP के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शनिवार को विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव व जोश नहीं था, इसलिए 26 ‌‌लोग गोली का शिकार बने। सांसद ने कहा कि पर्यटक हाथ जोड़कर मारे गए। अगर PM की योजना के तहत ट्रेनिंग लेते और सामना करते तो इतनी मौतें नहीं होतीं।

जांगड़ा शनिवार को भिवानी के पंचायत भवन में आयोजित अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान जिला संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। बीजेपी सांसद के इस बयान पर पलटवार करते हुए खड़गे ने विजय शाह और जगदीश देवड़ा पर एक्शन न लेने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरा।

‘बीजेपी नेता लगातार सेना और शहीदों का अपमान कर रहे’ कांग्रेस सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश ने X पर लिखा- भाजपा नेता लगातार भारतीय सेना और शहीदों का अपमान कर रहे हैं, जो उनकी ओछी और घटिया मानसिकता को उजागर करते हैं। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का यह शर्मनाक बयान बताता है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा इतनी संवेदनहीन हो चुकी है कि पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के बलिदान के लिए सुरक्षा चूक को जिम्मेदार ठहराने के बजाय भाजपा सांसद शहीदों व उनकी पत्नियों पर ही सवाल उठा रहे हैं।

‘भाजपाई कुछ भी कहें उनका कुछ नहीं हो सकता’ महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने लिखा-भाजपा नेताओं को भरोसा है इस बयान के बाद जब इनका कुछ नहीं हुआ तो वो भी जो चाहे कह दें उनका भी कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता- अब वो चाहे मंत्री विजय शाह हों, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा हों या फिर बीजेपी सांसद रामचंद्र जागड़ा। इन सभी का खून -सिंदूर (पानी) हो चुका है।

मंत्री विजय शाह ने आखिर क्या कहा था… मंत्री विजय शाह 11 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा था- ‘उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा।’

शाह ने आगे कहा- ‘अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा, कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं।’

 

Advertisements