अलीगढ़: बुर्का पहन पार्क में महिला से मिलने पहुंचा युवक, वीडियो वायरल हुआ तो मची सनसनी… हुआ ये एक्शन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित जवाहर पार्क का विकास स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया गया है. अब यहां से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जवाहर पार्क में एक युवक बुर्का पहनकर महिला से मिलने पहुंचा. दोनों के मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जवाहर पार्क में रोजाना भारी संख्या में स्थानीय लोग आते हैं. यहां यवक बुर्का पहनकर अपने साथ बैठी युवती से बातें कर रहा था.

Advertisement

वायरल हुए वीडियो में युवक द्वारा महिला से अश्लील हरकतें करने का दावा किया जा रहा है. जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बुर्का पहनकर पार्क में एक महिला से मिल रहा है. यही नहीं वायरल वीडियो में दोनों को साथ बैठे भी देखा जा सकता है. वहीं, वीडियो बना रहा शख्स जब बुर्का पहने युवक से कुछ सवाल पूछता है, तो युवक अपना बुर्का उतार देता है.

वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता ने जवाहर पार्क की देखरेख करने वाली कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत इन दिनों जवाहर पार्क की देखरेख एक प्राइवेट कंपनी कर रही है. कंपनी पैसै लेकर पार्क में लोगों को आपत्तीजनक हरकतें करने की छूट दे देती है. इसलिए तत्काल इनका टेंडर निरस्त किया जाना चाहिए.

 

पुलिस कर रही है मामले की जांच

 

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोश में हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन इस घटना को लेकर सख्त कदम उठाए. वहीं पुलिस की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई. पुलिस वीडियो की सत्यता को जांच रही है.

Advertisements