भांडेर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रविन्द्र श्रीवास्तव (50 वर्ष), निवासी सिकंदरपुर मोहल्ला वार्ड नंबर-1 के रूप में हुई है। वे दतिया कलेक्ट्रेट की नकल शाखा में बाबू के पद पर कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार, रविन्द्र श्रीवास्तव अपनी बेटी महिमा के प्रेम विवाह से खुश नहीं थे। महिमा ने ग्वालियर निवासी अजय सिसोदिया से प्रेम विवाह किया था। शादी में मां और भाई की सहमति थी, लेकिन पिता ने इसे स्वीकार नहीं किया।
शनिवार को वे घर से बेटी की शादी में शामिल होने की बात कहकर निकले थे, लेकिन ग्वालियर नहीं पहुंचे। रविवार सुबह उनका शव घर से करीब 700 मीटर दूर टीवी टावर के पास एक खेत में मिला। उनके मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पहले भी घर छोड़ चुके थे
परिवार के अनुसार, 10 जून 2024 को जब महिमा ने अपने पिता को अपने प्रेम संबंध की जानकारी दी थी, तब वह नाराज होकर घर से बिना बताए चले गए थे। उस वक्त परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चार दिन बाद पुलिस ने उन्हें अयोध्या से बरामद किया था।
बेटी ग्वालियर में करती थी पढ़ाई
महिमा ग्वालियर में अपने मामा अरुणेश सक्सेना के पास रहकर ग्रेजुएशन कर रही थी। वहीं उसकी मुलाकात अजय सिसोदिया से हुई, जो एक आईटीआई कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटर है। दोनों ने आपसी सहमति से शादी की, जिसमें मामा ने प्रमुख भूमिका निभाई। शादी ग्वालियर में रीति-रिवाज से हुई।
परिवार में हैं पत्नी, बेटा और बेटी
रविन्द्र श्रीवास्तव के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और बेटी हैं। पत्नी भांडेर अस्पताल में पदस्थ हैं, जबकि बेटा भांडेर तहसील में वकालत करता है।
पुलिस कर रही जांच
भांडेर थाना प्रभारी कोमल परिहार ने बताया, “प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। कारण बेटी की शादी से असहमति माना जा रहा है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।” स्थानीय लोगों का कहना है कि रविन्द्र बीते कुछ दिनों से तनाव में थे और अकेले रहना ज्यादा पसंद करने लगे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।