उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज में गैस लीक होने से अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद मरीजों को तत्काल वार्ड से बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक गैस लीक होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी. वहीं गैस लीक की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. ऑपरेशन थिएटर से गैस लीक होने के बाद अफरा-तफरी मच गई.
गैस लीक होने पर भर्ती मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हुई तो तीमारदार मरीजों को बाहर लेकर भागने लगे. जिससे मेडिकल कालेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रामा सेन्टर में स्थित ओटी से पर्मलीन की स्मैल आने से मरीजों को दिक्तत हुई
भर्ती मरीजों को सांस लेने और आंखों में जलन होने के कारण अफरा-तफरी मच गई. भर्ती मरीजों को तीमारदारों के मेडिकल कॉलेज से बाहर लेकर भागने के दौरान भगदड़ मच गई. प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती क्रिटिकल मरीज की बीमारी के कारण मौत हुई है. उन्होंने लोगों से अपील की है की अफवाहों पर ध्यान ना दें
ऑपरेशन थियेटर (ओटी) से गैस लीक
उन्होंने कहा कि गैस लीक होने की जानकारी मिलने के बाद तीमारदार मरीजों को लेकर भागने लगे जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि स्थिति सामान्य सभी मरीजों को वापस मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है. कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की घटना है.
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ऑपरेशन थियेटर (ओटी) से गैस लीक हुई है. घटना के बारे में पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, स्थिति कंट्रोल में है