ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी सोमवार को अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह भुज, दाहोद और गांधीनगर में 82,950 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान वह कई विकासमूलक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में ऊर्जा, रेलवे, जल आपूर्ति, शहरी विकास, सड़क और बंदरगाह अवसंरचना, पर्यटन तथा सांस्कृतिक स्थल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं.
गुजरात सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को सबसे पहले भुज में 53,414 करोड़ रुपए की सौगात देंगे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी 33 विकासमूलक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर राज्य के सौगात देंगे.
इनमें सौर ऊर्जा संयंत्र, विद्युत पारेषण लाइनें, बंदरगाहों का आधुनिकीकरण, सड़क निर्माण और धार्मिक स्थलों पर सुविधाओं का विकास प्रमुख हैं. पीएम मोदी जामनगर में 220/66 केवी बाबरजार सबस्टेशन, मोरबी की 11 मेगावाट सौर परियोजना, कच्छ की 10 और 35 मेगावाट की सौर परियोजनाओं और बाबरजार की 210 मेगावाट की सौर पीवी परियोजना का उद्घाटन करेंगे.
दाहोद में 24,000 करोड़ की परियोजनाएं की देंगे सौगात
इसके अलावा गांधीधाम में डीपीए प्रशासनिक कार्यालय, माता ना मध, खटला भवानी और जादू कुंड जैसे सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों पर पर्यटन-संबंधी विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया जाएगा. प्रधानमंत्री खावड़ा अक्षय ऊर्जा क्षेत्र से विद्युत पारेषण के लिए 800 केवी एचवीडीसी परियोजना, गांधीधाम में चक्रवात-रोधी भूमिगत वितरण नेटवर्क और कांडला में 10 मेगावाट ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट जैसी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
26 मई को ही प्रधानमंत्री दाहोद के खारोद में 24,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें सबसे प्रमुख है 21,405 रुपए करोड़ की लागत से निर्मित लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप, जिसमें देश का पहला 9000 एचपी लोकोमोटिव इंजन शामिल है. इसके अलावा आनंद-गोधरा, मेहसाणा-पालनपुर और राजकोट-हडमतिया रेलवे लाइनों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण जैसे कार्यों को भी समर्पित किया जाएगा.
27 मई को गांधीनगर में इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
दाहोद और महिसागर जिलों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए 181 करोड़ रुपए की चार जल आपूर्ति योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिससे 193 गांवों और एक कस्बे के 4.62 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. दाहोद स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 233 करोड़ रुपए की लागत से आदिवासी संग्रहालय, नगर निगम भवन और अन्य सुविधाओं का लोकार्पण भी होगा.
दौरे के दूसरे दिन, 27 मई को प्रधानमंत्री गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में 5,536 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें शहरी बुनियादी ढांचे, सड़क निर्माण और आवासीय परियोजनाएं शामिल हैं. वडोदरा जिले में 581 करोड़ रुपए की लागत से चार लेन सड़कों और पुलों का निर्माण तथा अमृत-2 योजना के तहत 26 करोड़ रुपए की आधारशिला रखी जाएगी.