जशपुर: समर कैंप के अंतर्गत बच्चों ने किया कलेक्टोरेट कार्यालय का भ्रमण, बच्चों को विभिन्न कार्यालयों का कराया गया अवलोकन

जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिले के बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन संचालित किया जा रहा है. जहां बच्चों को अनके गतिविधियों में शामिल कर उनका बौद्धिक विकास किया जा रहा है.

Advertisement1

इसी कड़ी में विगत दिवस बच्चों को कलेक्टोरेट कार्यालय का भ्रमण कराया गया और बच्चों को जिला प्रशासन के कार्यों की भी जानकारी दी गई. बच्चों ने उत्साह से भ्रमण किया और आनंद उठाया.

उल्लेखनीय है कि ग्रीष्म कालीन समर कैंप में बच्चों को स्विमिंग, तीरंदाजी, क्रिकेट, नृत्य, गीत संगीत, चित्रकला, कैरम, शतरंज, बेडमिंटन, क्राफ्ट हस्तशिल्प,‌ आदि गतिविधियां भी कराई जा रही है. बच्चे अपने हुनर और रूचि के अनुसार इन गतिविधियां में शामिल होकर समर कैंप का आनंद ले रहे हैं. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे.

समर कैंप के इन विभिन्न गतिविधियों के अलावा भी बच्चों को जिले के प्रमुख, ऐतिहासिक और पुरातात्विक स्थलों का का एक्सपोजर विजिट करवाया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement